लखनऊ में साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग से त्रस्त होकर विकासनगर सेक्टर-3 निवासी पवन गिरि ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पवन के कमरे से बरामद डायरी के 51 पन्नों में ब्लैकमेलिंग की पूरी आपबीती लिखी है। डायरी में लिखा है कि हैकर्स ने डाटा हैक कर लिया है और वो प्रताड़ित कर रूपये की मांग कर रहे हैं। इससे पवन बहुत डिप्रेशन में था। इसलिए उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।
डायरी के 51 पन्नों में पवन ने तमाम बातें लिख रखी हैं। कुछ पन्नों से खुलासा हुआ कि पवन ने यूट्यूब के जरिये पैसे कमाने के लिए किसी लिंक पर क्लिक कर दिया था। इससे उसके फोन का पूरा डाटा हैकर्स के पास चला गया था। हैकर्स उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। डायरी से पता चली कि इस सबसे पवन बेहद परेशान थे। उनको लगता था कि वह बर्बाद हो गए हैं। अब बचने का कोई रास्ता नहीं बचा। इसलिए उन्होंने खुदकुशी कर ली।