भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार सुबह सिंगापुर के DS-SAR उपग्रह सहित सात उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में प्रक्षेपित किया। इसके साथ ही इसरो की इस महीने की ये दूसरी सफल उड़ान है। ISRO के श्रीहरिकोटा केंद्र से रविवार सुबह 6:30 बजे पीएसएलवी-सी56 रॉकेट को अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया गया। यह रॉकेट अपने साथ सिंगापुर के DS-SAR उपग्रह समेत सात उपग्रहों को लेकर गया है। DS-SAR उपग्रह का वजन 360 किलोग्राम है। यह प्रक्षेपण न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का महत्वपूर्ण मिशन है। यह मिशन ISRO की वाणिज्यिक शाखा का हिस्सा है।
PSLV-C56 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण में अन्य छोटे उपग्रह वेलोक्स एएम, आर्केड, स्कूब-2, नूलियोन, गेलेसिया-2 और ओआरबी- 12 स्ट्राइडर शामिल हैं। PSLV रॉकेट से अप्रैल में दो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया था। आज का प्रक्षेपण ISRO का तीसरा वाणिज्यिक मिशन है। ISRO ने मार्च में LVN3 रॉकेट से ब्रिटेन के OneWeb से संबंधित 36 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था।