UP ATS ने इकाना स्टेडियम में फिल्मी सितारों को बुलाकर चैरिटी शो करवाने के नाम पर 9 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड समेत तीन जालसाजों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पैन कार्ड, आधार, एटीएम, चेक बुक, पासबुक, मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ है।
UP ATS के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि जालसाज सूरत के विराज त्रिवेदी, सुविधा फाउंडेशन के CMD समीर कुमार शर्मा और राजकोट निवासी जयंतीभाई डेरा वालिया हैं। मास्टरमाइंड विराज ने पत्नी श्वेता त्रिवेदी, भाई मौलिक संग ठगी का प्लान बनाया था। इसके बाद 20 नवंबर 2022 को स्टेडियम की बुकिंग का दावा करते हुए शो में टाइगर श्रॉफ, मौनी रॉय, सनी लियोनी समेत कई सिलेब्रिटी के आने का झांसा देते हुए कई लोगों से 9 करोड़ रुपये – इंवेस्ट करवा लिए थे। यही नहीं इकाना में हाउसकीपिंग का काम करने वाले आलमबाग निवासी रणदीप से कई काम दिलवाने के नाम पर त्रिवेणी ट्रैवल्स ऐंड कार्गो सर्विस के खाते में 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। रणदीप की ही तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
मास्टर माइंड मात्र 12वी पास
इकाना स्टेडियम में फिल्म स्टार्स के नाम पर ठगी करने वाला मास्टर माइंड विराज 12 वीं पास है। पूछताछ में उसने बताया 1993 में एक कुरियर कंपनी में डिलीवरी वॉय था । 1999 से गुजरात में पुष्पक कोरियर की एजेंसी लेकर खुद का काम शुरु किया । साल 2014 में मुंबई के मलाड में ऑफिस खोला। 2018 में पार्टनरशिप में हॉस्पिटल चलाने वाले समीर से हुई थी। लॉकडाउन के बाद सारा काम बंद होने पर समीर के साथ पार्टनरशिप में हॉस्पिटल खोलने के लिए लखनऊ आया था। हालांकि वात नहीं वनने पर जालसाजी का प्लान बनाया।