प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कांवड़ियों का भव्य
स्वागत हुआ। यहां शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट, मनकामेश्वर मंदिर और संगम नोज पर कांवड़ियों और शिवभक्तों पर खूब फूल बरसाए गए। इसका वीडियो भी सामने
आया है। इस वीडियो में हेलिकॉप्टर में बैठे लोग कांवड़ियों पर जमकर फूल बरसा रहे
हैं। बता दें कि आज सावन का चौथा सोमवार है। इस दिन भगवान शिव
की पूजा-अर्चना करने का विधान है।
वहीं इससे पहले रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि ‘सावन के इस पवित्र
मास में सभी ज्योतिर्लिंगों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है। बाबा विश्वनाथ की
नगरी काशी पहुंचने वालों की संख्या तो रिकॉर्ड तोड़ रही है।’