लखनऊ- उन्नाव निवासी रश्मि(बदला हुआ नाम) आलमबाग के एक शोरुम में काम करती है, रोज की तरह 25 जुलाई की शाम वो ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंची, पुष्पक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से धीरे धीरे बढ़ रही थी, रश्मि ट्रेन छूटने के डर से पुष्पक एक्सप्रेस के ए.सी. कोच में चढ़ गई, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां शुभम यादव और जीतेंद्र यादव नाम के दो हैवान उसका इंतज़ार कर रहे हैं। उन दोनों ने रश्मि को बंधक बना लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। शोर मचाने पर भी जब कोई नहीं आया तो उन्होंने डरा धमका कर उसे चुप करा दिया। वहां मौजूद एक दूसरे युवक ने उसका वीडियो बना लिया और तीनों रश्मि को प्रताड़ित करने लगे। रश्मि डर कर चुपचाप बैठ गई। उन्नाव स्टेशन पर उतरते हुए उन लोगों ने रश्मि को धमकी दी कि अगर कहीं इसका ज़िक्र किया तो वीडियो वाइरल कर देंगे।
बहरहाल डरी हुई रश्मि ने रविवार को जी.आर.पी. चारबाग में मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर जी.आर.पी. संजय खरवार ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है, छानबीन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।