जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काँवड़ियों पर पुष्प वर्षा करा रही है वहीं दूसरी ओर बरेली में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस ने काँवड़ियों पर लाठी चार्ज कर दिया। घटना तब हुई जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काँवड़ियों पर पत्थरबाजी की। पथराव और लाठीचार्ज के मामले में योगी सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को पद से हटा दिया है। एक ही जगह पर मुस्लिम भीड़ ने लगातार दो रविवार कांवड़ जत्थे का रास्ता रोका मगर पुलिस हालात संभालने में नाकाम साबित हुई। रास्ते से बवाली भीड़ को हटाने की जगह अफसरों ने हड़बड़ी में कांवड़ियों पर ही लाठीचार्ज करा दिया। इसमें कई कांबड़ियों के साथ महिलाओं को चोटें आईं।
इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। संघ और भाजपा नेताओं की शिकायत पर शासन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को जिले से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया है। उनकी जगह तेतजर्रार IPS घुले सतीश चंद्रभान को बरेली का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
दूसरे रविवार को बरेली में कांवड़ियों पर हुई पत्थरबाजी के मामले में महानिरीक्षक IG रेंज डा. राकेश सिंह ने बताया बरेली के थाना बारादरी इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुस्लिम बहुल जोगी नवादा इलाके में एक सप्ताह के अंदर दो बार कांवड़ियों के साथ हुई घटना लेकर कुछ और अफसरों पर गाज गिरना तय मानी जा रही है। रविवार को दिन भर चले हंगामे के बाद भी मुस्लिम भीड़ ने जोगी नवादा इलाके में शाह नूरी मस्जिद के सामने से काँवड़ियों को नहीं गुजरने दिया। वर्षों से काँवड़ इसी रास्ते गंगाजल लेने बदायूं जाते रहे थे लेकिन इस बार उनका बार-बार रास्ता रोका गया।