उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के खाते में अलग-अलग किस्तों की धनराशि भेजी। इसके साथ ही 5100 जरूरतमंदों के आवास का सपना पूरा हुआ तो पात्रों के चेहरे खिल उठे। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने लाभार्थियों के खाते में 51.52 करोड़ रुपये भेजी। वहीं इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भी प्रदान की। सीएम योगी शाम में कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट एवं सदर तहसील अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए अधिवक्ता चैंबर भवनों का लोकार्पण करेंगे।
बताया दें कलेक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में 3 करोड़ 46 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बने मल्टीस्टोरी अधिवक्ता चैंबर्स व सदर तहसील में 4 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये की लागत से निर्मित अधिवक्ता चैंबर्स का मुख्यमंत्री योगी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एक करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे। कलेक्ट्रेट मुख्यालय के अधिवक्ता चैंबर्स में 24 अधिवक्ता कक्ष, एक मीटिंग सह कांफ्रेंस हाल, एक कामन हाल व पार्किंग का निर्माण कराया गया है। जबकि सदर तहसील के अधिवक्ता चैंबर्स में 48 अधिवक्ता कक्ष बनाए गए हैं।