झारखंड के बोकारो में एक मुस्लिम युवक शमशाद ने पहले तो हिंदू
महिला के साथ 7 साल तक यौन शोषण किया, फिर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव
डाला। इतना ही नहीं शमशाद ने महिला पर जबरन मांस खाने और अन्य मर्दों के साथ शारीरिक
संबंध बनाने को लेकर भी दबाव बनाया। जब महिला ने इन बातों को मानने से इनकार किया
तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव से प्रताड़ित
होकर महिला ने झारखंड पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई और शमशाद के खिलाफ केस
दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि अगर शमशाद को
गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह उसकी हत्या कर देगा. बता दें कि महिला पहले से
शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. महिला का पति दूसरे राज्य में कमाने
गया था, इसी बीच पीड़िता के घर के सामने फल और सब्जी का कारोबार करने
वाले शमशाद ने मौके का फायदा उठाते हुए पहले महिला को झांसे में लेकर दोस्ती की,
फिर प्यार के नाम पर विवाहिता के साथ लगभग 7 सालों तक
यौन संबंध बनाए। महिला द्वारा शादी का दबाव बनाने पर युवक ने उसे धर्म परिवर्तन कर
इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया। फिलहाल आरोपी की धरपकड़ के साथ-साथ मामले की
छानबीन में पुलिस जुट गई है.