उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर स्थित प्रयाग इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र ने अपने क्लासमेट नीलेंद्र तिवारी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसे ये छात्र रंजिश समझ बैठा और बदला लेने की भावना से चाकू लेकर स्कूल पहुंच गया और विवाद के बाद उसने अपने साथी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इस मामले में बिधूना थाने की पुलिस ने बताया, प्रयाग इंटर कॉलेज के हाईस्कूल सेक्शन-ए में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र नीलेश तिवारी का दो दिन पहले सहपाठी राजवीर यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके जवाब में राजवीर यादव सोमवार को अपने बैग में चाकू छिपाकर स्कूल पहुंच गया। किसी बात को लेकर सोमवार सुबह दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और राजवीर यादव ने चाकू से नीलेश के पेट और गर्दन पर कई वार कर दिए। यह देख क्लास में चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद छात्रों में हड़कंप मच गया। जब तब टीचर पहुंचे तब तक नीलेश तिवारी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था।
घायल छात्र को पुलिस ने LLR अस्पताल ले गयी जहाँ उपचार के 15 मिनट बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं कि उसने नीलेंद्र की हत्या क्यों की। दोनों छात्रों की उम्र 15 वर्ष है।