उन्नाव में खरगीखेड़ा गांव के पास गिट्टी लदे डंपर और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद मौके से डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। घटना स्थल पर पहुंचे परिजन हंगामा करने लगे और शव लदे वाहन के आगे बाइक खड़ी कर सड़क पर लेट गए। जिसकी सूचना पर सीओ के साथ तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अचलगंज थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी नन्हकू यादव का पुत्र सरवन गांव के ही साथी हीरालाल गौतम के पुत्र पप्पू और हसनगंज कोतवाली के गांव गौरी सलोनपुर निवासी हरिश्चंद्र शुक्ल के पुत्र अंकित के साथ बाइक से सोमवार शाम पुरवा स्थित एक मोबाइल दुकान पर आए थे। मोबाइल सही कराने के बाद रात 8.15 बजे तीनों बाइक से घर जा रहे थे। खरगीखेड़ा गांव के पास गिट्टी लदे डंपर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। सिर में हेलमेट न लगाए होने से तीनों युवकों के सिर में चोट आई। मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुरवा कोतवाल सुरेश सिंह और मंगतखेड़ा चौकी इंचार्ज सियाराम चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो परिजन हंगामा करने लगे। आक्रोशित परिजन शव लदे वाहन के आगे बाइक खड़ी कर सड़क पर लेट गए। काफी समझाने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक सड़क पर लहराकर बाइक चला रहे थे। जिस कारण सामने से आ रहे डंपर में भिड़ गए।