प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में हैं। पुणे के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार समेत कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने पुणे पहुँच श्रीमंत दगडूशेठ मंदिर पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां दर्शन किए. प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध मंदिर में मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना की।
आज पीएम मोदी पुणे मेट्रो के पूर्ण हुए 2 लाइन पर मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके स ही प्रधानमंत्री की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी को तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पीएम मोदी मंच पर पहुँच चुके हैं।