गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। राजकोट
के सोनी बाजार इलाके से अलकायदा के 3
आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आतंकी 6 महीने तक सोनी बाजार
में काम करके वहां के मुसलमानों को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले ये तीनों
आतंकी अलकायदा से जुड़कर कट्टरपंथी बने थे। पिछले 6 महीने से राजकोट के सोनी बाजार में काम करके ये
आतंकी,, अलकायदा का प्रसार कर रहे थे। गिरफ्तार तीनों आतंकियों के पास से एटीएस ने
एक पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए हैं। ये आतंकी सोनी बाजार में अन्य मुस्लिम कर्मचारियों
को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे। आतंकी मुस्लिम कारीगरों को भारत के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे थे। वे पिछले छह महीने से राजकोट में कारीगर के तौर पर रह रहे थे। आतंकी पश्चिम बंगाल के रास्ते राजकोट में दाखिल हुए। इनका मकसद देश में आतंकवाद की जड़ें जमाना था। गिरफ्तार आतंकी अमन, उसका बहनोई अब्दुल सुकुर और सैफ नवाज काफी कट्टरपंथी हैं। उनके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है। रात 11.45 बजे एटीएस ने तीनों को उठा लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोनी बाजार में हजारों बंगाली कारीगर काम करते हैं। कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में सबसे बड़ा ऑपरेशन किया था।