अप्रैल से जून तिमाही में मारुति की शुद्ध आय वार्षिक आधार पर दोगुने से अधिक बढ़कर 2485 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वर्ष ये आय 1013 करोड़ रुपए थी। जून तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम यानि परिचालन आय भी 32327 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले वर्ष तक 26500 करोड़ रुपए थी। इस अवधि में कम्पनी का रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़ा सोमवार को मारुति के शेयर 1.6 प्रतिशत चढ़कर 9821 रुपए पर बंद हुए। निदेशकों की बैठक में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के साथ विनिर्माण समझौते के अनुबंध को समाप्त करने और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन से सुज़ुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के शेयर प्राप्त करने के विकल्प को भी स्वीकृत किया गया।