प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को पुणे में तिलक स्मारक ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय
पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य ट्रस्टी दीपक तिलक के हाथों पीएम मोदी को ये
सम्मान दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने अवॉर्ड की राशि नमामि गंगे योजना में देने
का ऐलान किया। पीएम
मोदी ने कहा कि हमें जब कोई अवॉर्ड मिलता है, उसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी
बढ़ती है। जब उस अवॉर्ड से तिलक जी का नाम जुड़ा हो, तो दायित्वबोध और भी कई गुना
बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि मैं लोकमान्य तिलक नेशनल अवॉर्ड 140 करोड़
देशवासियों को समर्पित करता हूं।
इस कार्यक्रम में पीएम
मोदी के साथ शरद पवार ने भी मंच साझा किया। इनके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे,
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, पूर्व गृह मंत्री सुशील
कुमार शिंदे कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी को सम्मानित
करने के बाद आयोजकों ने कहा कि यह पुरस्कार उनके सर्वोच्च नेतृत्व को मान्यता देता
है, जिसके तहत भारत प्रगति की सीढ़ियां चढ़ गया है। लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के
मौके पर हर साल ये पुरस्कार दिया जाता है। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले 41वें
व्यक्ति हैं।