बारांबकी के हैदरगढ़ में कार्यकर्ताओं और पुलिस ने किराए के मकान में पहुंचकर धर्मांतरण करा रहे लोगों को पकड़ा। पुलिस ने लखनऊ के एक पति-पत्नी को मौके से हिरासत में लिया है। इसके साथ ही दो बोरा और एक गत्ता धार्मिक पुस्तकें और अन्य साहित्य सामग्री भी बरामद किया है।
हैदरगढ़ में प्रमोद मिश्रा के मकान में लखनऊ जानकीपुरम के निवासी हरेंद्र सिंह,, पत्नी प्रिया सिंह और तीन वर्षीय पुत्र के साथ रहते हैं। कार्यकर्ता विजय हिंदुस्तानी अन्य साथियों के साथ हैदरगढ़ नगर पंचायत के सब्जी मंडी के पास उस मकान में पहुंचे, जहां हैदरगढ़ के गंगापुर संसारा गांव के महावीर सिंह और दो बालिका घरकोइया गांव की निवासी मिलीं, जो प्रार्थना सभा में शामिल थीं। इनके साथ मौजूद पुलिस ने लखनऊ के दंपति को मौके से हिरासत में लिया और दो बोरा और एक गत्ता से ज्यादा धार्मिक पुस्तकें और अन्य साहित्य सामग्री बरामद की। इन दंपति पर प्रार्थना सभा में लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है। एसएचओ लालचंद्र सरोज ने बताया कि विजय हिंदुस्तानी की तहरीर पर दंपति के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।