लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में कॉलेज जा रही छात्रा
से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली पीड़िता
ने बताया कि वह 22 जुलाई को पढ़ने के लिए
इंस्टीट्यूट जा रही थी। घर से कुछ दूर पर बालागंज के बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी धीरज
और महिपतमऊ के रवि उसे रोक अश्लील हरकत करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने छात्रा को
खींचकर बाइक पर बिठाने की कोशिश की। इसके बाद छात्रा ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू
कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों को जुटता देख आरोपी उसे जान से मारने की
धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित छात्रा ने
ठाकुरगंज थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कुछ दिनों से
इंस्टीट्यूट जाते समय आरोपी उसका पीछा कर परेशान कर रहे थे।इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के
मुताबिक, आरोपी धीरज व रवि के
खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे
के फुटेज के जरिए आरोपियों को तलाशा जा रहा है।