राजस्थान के जयपुर में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। घर के दरवाजे तोड़ भीड़ ने इस महिला को बाल और कपड़े पकड़कर बाहर निकाला। फिर सड़क पर कीचड़ में उसे पटक-पटक कर मारा। महिला का गुनाह यह है कि वह बीजेपी समर्थक है।
मामला जयपुर के मालपुरा गेट थाना क्षेत्र की कल्याण कॉलोनी का है। घटना 20 जुलाई 2023 की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। मोहर्रम के कारण राजस्थान पुलिस ने उस समय आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की थी। 30 जून को इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस घटना में शामिल लोगों के नाम मीडिया रिपोर्ट में नासिर, एजाज़, मुश्ताक, कलीमुद्दीन, इक़रार, इरफान आदि बताए गए हैं। 40 वर्षीय पीड़ित महिला के पति सआदत अली ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
राजस्थान पुलिस ने मोहर्रम के कारण अपराधियों को नहीं किया गिरफ्तार
जयपुर पुलिस मामले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है पुलिस के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने मजहब विरोधी बातें घर पर लिख दी थी, जिसके कारण मोहल्ले के लोग उग्र हो गए। लेकिन एक प्रमुख समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय पीड़िता मुस्लिम महिला भाजपा समर्थक है। वह अक्सर बीजेपी नेताओं की तारीफ करती थी। यह बात उसके अपने ही समुदाय के लोगों को पसंद नहीं थी। घटना वाले दिन उसने अपने घर की दीवार पर BJP लिख कर कमल का फूल बना दिया था। दावा है कि इससे लोगों की भावनाएँ आहत हो गईं। इसके बाद मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिमों की भीड़ ने उसके घर पर धावा बोल दिया।
इससे घबराई महिला घर के दरवाजे बंद कर एक कमरे में छिप गई। लेकिन भीड़ ने पहले घर का मेन गेट तोड़ा। फिर पहली मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गए। पहले कमरे के अंदर ही महिला के साथ मारपीट की गई। इसके बाद बाल पकड़कर उसे खींचते हुए बाहर लाया गया। घर के सामने की सड़क पर पटक कर उसे लात-घूँसों से पीटा गया।
महिला के साथ मारपीट करने वाली भीड़ में पुरूष, बच्चे और महिलाएँ भी शामिल थीं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में घर की दीवार पर BJP और कमल का फूल बना हुआ देखा जा सकता है। वहीं भीड़ महिला के घर का गेट तोड़ अंदर घुसती दिखाई दे रही है। एक अन्य वीडियो में सड़क पर गिरी हुई महिला को महिलाएँ पीट रही हैं। इस दौरान वहाँ मौजूद महिला पुलिसकर्मी पीड़ित महिला को बचाती हुई भी दिख रही है।