आगरा के फतेहाबाद रोड पर मानसिक रोगी युवक को बचाने पहुंचा सिपाही अमानवीय हो गया। उसने पहले युवक के हाथ-पैर कपड़े से बांधे फिर पकड़ कर जमीन पर घसीट दिया। इतने से मन नहीं भरा तो फिल्मी अंदाज में पीठ पर पैर रखकर खड़ा हो गया। जब घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तो अफसरों ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर मयूर कॉम्प्लेक्स के पास सोमवार एक महिला पति के साथ भाई के इलाज के लिए मानसिक अस्पताल जा रही थी। अचानक से युवक बाइक से कूदकर भागने लगा और सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर और रेलिंग के बीच से बिजली के तारों को छूने का प्रयास करने लगा। बहन के शोर मचाने पर लोग जुट गए तो किसी ने युवक की टीशर्ट पकड़कर बाहर घसीट लिया। तभी एक सिपाही वहां पहुंचा और युवक के हाथ-पैर पकड़कर जमीन पर घसीटता हुआ और दूर लाया। उसे कुछ दूर घसीटने के बाद जमीन पर पेट के बल लिटा दिया। जिसके बाद हाथ पीछे करके कपड़े से बांधकर उसकी पीठ पर पैर रखकर फिल्मी स्टाइल में ऊपर खड़ा हो गया। घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मानसिक बीमार युवक को बचाने के लिए परिजन ने पीआरवी पर तैनात सिपाही मनोज से मदद मांगी थी, मगर सिपाही का कृत्य अमानवीय था, उसे रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।