भारत के सख्त रुख के आगे पाकिस्तान के तेवर ढीले पड़ते नज़र आ रहे हैं।
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि 75 सालों में हमने तीन युद्ध लड़े गए, तीनों की वजह से
सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी देखने को मिली। शहबाज शरीफ ने कहा है कि
युद्ध कोई विकल्प नहीं है और वह भारत से बातचीत को तैयार है। बता दें कि 1965, 1971 और 1999 तीनों
ही युद्ध में पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी थी।
पाकिस्तान एक तरफ शांति की बात करता है, वहीं दूसरी तरफ उसने
परमाणु हथियारों की संख्या में तेजी से इजाफा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
बीते एक साल में उसने 5 परमाणु हथियार अपने खाते में जोड़े हैं। जून 2023 में
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल
में चीन ने 60 परमाणु हथियार और पाकिस्तान ने 5 परमाणु हथियार बढ़ाए हैं।