आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बैरीडीह गांव में एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर धर्मांतरण करा रहे पादरी समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस ने कोतवाली में पूछताछ की।
देवगांव कोतवाली के बैरीडीह के ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण करा रहे हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस बैरीडीह ग्राम निवासी रामवृक्ष के घर पर पहुंची। जहां परिवार वालों ने बताया कि यहां शादी का कार्यक्रम होने वाला है। फिर कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि धर्मांतरण का कार्य गांव के दूसरे व्यक्ति के घर में किया जा रहा है। फिर पुलिस पहुंची और पादरी नेवादा निवासी महेंद्र प्रसाद राजभर, बैरीडीह निवासी बसंतू, कसुमकला, प्रेमा देवी और बेइला को थाने ले आई।