त्रिनिदाद में खेले गए आखिरी और निर्णायक वन-डे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज़ को
200 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से वन-डे सीरीज़ पर कब्जा
जमा लिया है। भारत
की वेस्टइंडीज पर ये लगातार 14वीं सीरीज़ जीत है और कैरेबियाई सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी
जीत है।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर
पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर
में 5 विकेट
खोकर 351 रन
बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सलामी जोड़ी के लिए उतरे ईशान किशान और गिल की जोड़ी
ने शानदार शुरुआत दिलाई। गिल ने 85 और किशन ने 77 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने
भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके बाद आए हार्दिक
पांड्या ने तो आखिरी के बचे हुए ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों
में 70 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज़ टीम सिर्फ 151 रन पर ही सिमट गई। ईशान किशन मैन
ऑफ द सीरीज़ और गिल मैन ऑफ द मैच बने।