वाराणसी शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य केंद्रों पर हर दिन आंखों में लालपन, चुभन और खुजली की समस्या लिए लोग पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर हर दिन 35 से 40 मरीज आई फ्लू से पीड़ित आ रहे हैं।
मंगलवार को कुल 200 से ज्यादा लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग-अलग बीमारियों के इलाज और जांच के लिए पहुंचे। इनमें 40 से ज्यादा लोगों की आंखों में संक्रमण की समस्या थी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष ने बताया कि ओपीडी में हर दिन 20 से 25 प्रतिशत आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं। जिन बच्चों की आंखों में संक्रमण की समस्या मिल रही है, उन्हें स्कूल जाने से भी मना किया जा रहा है। जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इसकी सूचना आला अधिकारियों को है और जल्द ही आंख के डॉक्टर की तैनाती की जाएगी।