कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत
हो गई जबकि 50 लोग बीमार हो गए। मृतकों की पहचान 23 साल की मंजुला और 27 साल के
रघु के रूप में की गई है। ये दोनों चित्रदुर्ग के बाहरी इलाके कवाडीगरहट्टी के
रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक दूषित पानी पीने की वजह से मंजुला की अस्पताल में मौत हुई, जबकि रघु पानी पीने के बाद बेंगलुरु चला गया था। वहां गंभीर लक्षण होने के बाद उसकी
मौत हो गई।
घटना के
बाद अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को नगर पालिका के पानी को फिलहाल पीने से मना
कर दिया है। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। इसके अलावा गंभीर हालत वाले मरीजों को दावणगेरे शहर के अस्पतालों
में रेफर कर दिया गया है। बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए दूषित पानी के नमूने
को टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिया गया है।