उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए ग्राम्य विकास विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए 1600 करोड़ की धनराशि समस्त जनपदों को पहले भेजी जा चुकी है। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभाग के समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत सभी अनुमन्य कार्य नियमानुसार तीव्र गति से कराये जांय, कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मनरेगा के तहत विगत वर्ष के सामग्री मद के भुगतान हेतु जनपदों को 1600 करोड़ की धनराशि भेजी गई थी वहीं आज 500 करोड़ की धनराशि भेजी गई। यूपी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि समस्त देयों का नियमानुसार समय से भुगतान कराया जाय और कार्यों में गति लाई जाय। बताया गया है वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में सामग्री मद में भुगतान हेतु 500 करोड़ की धनराशि आज अवमुक्त की गई है।