जम्मू-कश्मीर
के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों फैसल मजीद गनई और नूर उल कामरान को
गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकियों को आजादगंज इलाके में सेना, पुलिस और
सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने पकड़ा है। इनके पास से कई घातक हथियार भी बरामद हुए
हैं। पकड़े गए इन आतंकियों को 15 अगस्त से पहले इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड
हमला करने के अलावा कश्मीरी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की टारगेट किलिंग का
जिम्मा दिया गया था। गिरफ्त में आए दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल
सुरक्षाबलों को ओल्ड टाउन इलाके में लश्कर के दो नए आतंकियों को देखे जाने की
सूचना मिलने के बाद लगाया गया था। सुबह इन दोनों को संदिग्ध अवस्था में पैदल चलते हुए
देखा गया था। अपने ऊपर कड़ी निगरानी देखकर दोनों आतंकी पीछे मुड़कर भागने का
प्रयास करने लगे। उन्हें बचाव का कोई मौका ना देते हुए पकड़ लिया गया। इनके पास से
एक पिस्टल, एक मैग्जीन, 4 कारतूस, एक ग्रेनेड और अन्य सामान मिले हैं।