तीन तलाक का सख्त कानून भले देश में लागू हो गया हो पर हैवानियत करने वाले बाज नहीं या रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कैराना से सामने आया है। यहाँ शबाना ने अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। अपने पति के व्यवहार से परेशान होकर शबाना पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। शबाना ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक बोल कर संबंध खत्म कर लिए हैं और अब उसे न्याय चाहिए।
पुलिस को दी लिखित शिकायत में शबाना ने बताया उसकी शादी यहाँ नई बस्ती में रहने वाले इरशाद से हुई थी। उसके 4 बच्चे हैं। आए दिन वो और उसके बच्चे इरशाद द्वारा मारपीट का शिकार होते थी। इससे तंग आकार वो कुछ दिन अपने मायके रहने चली गई। जिसके बाद वहाँ इरशाद भी पहुँचा और वहाँ भी उसने मारपीट शुरू कर दी। तीन बार तलाक बोलकर वो वहाँ से चला आया।
वहीं, अब शबाना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तीन तलाक और मारपीट किए जाने का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। बता दें वेस्ट यूपी में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके पीछे वजह मुस्लिम महिलाओं में आ रही जागरूकता को बताया जा रहा है। अब मुस्लिम महिलाएं इस उत्पीड़न के खिलाफ खुलकर बोलने भी लगी हैं।