उमस भरे मौसम ने फिर एकबार करवट ली है। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में 6 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। आज सुबह प्रदेश कि राजधानी समेत कई इलाकों में घने बादल छाए रहे, जिससे हल्के से भारी बारिश भी हुई।
मंगलवार को जारी हुई चेतावनी में ये कहा गया था कि प्रदेश के कई इलाकों में आंधी की भी संभावना है। आज राजधानी लखनऊ में सुबह-सुबह छाए काले बादल भारी बारिश के साथ बरसे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है, और अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है इस सीजन में जहां वेस्ट उत्तर प्रदेश में सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। जुलाई में बारिश में 37 फीसदी तक की कमी आई है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।