बरेली में उधारी की रकम मांगने पर पिता-पुत्र को जिंदा जलाने की कोशिश की गई, इतना ही नहीं विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित की बाइक फूंक दी। इज्जत नगर पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर सलीम, शोएब और सलमान समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित शख्स साजिद के मुताबिक रविवार रात करीब नौ बजे गांव के ही सलीम उर्फ पंडित ने अपने बेटे शोएब, सलीम और सलमान के साथ मिलकर उन्हें और उनके बेटे वाहिद से अभद्रता करते हुए मारपीट की। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी दे दी। इसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर जलाकर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पिता-पुत्र की बाइक में आग लगा दी। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।