ज्ञानवापी
में मंदिर होने के साक्ष्यों का दावा करते हुए हिन्दू पक्ष ने वाराणसी कोर्ट में एक
और याचिका दाखिल की है। याचिका में मुस्लिम पक्ष पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते
हुए ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है।
हिंदू पक्ष
की महिला वादिनी राखी सिंह ने मुस्लिम पक्ष पर हिंदू प्रतीक चिन्हों के साक्ष्य
मिटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस याचिका में कहा है कि जब तक एएसआई सर्वे की
टीम अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती, तब तक ज्ञानवापी परिसर को बंद कर दिया जाना
चाहिए। इस मामले में जिला अदालत 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे
सुनवाई करेगी। बता दें कि ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर में एएसआई सर्वे को लेकर गुरूवार
को इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
इससे पहले बुधवार को हिंदू पक्ष की तरफ से विश्व वैदिक
सनातन संघ की फाउंडर मेंबर राखी सिंह ने वाराणसी की जिला अदालत में दाखिल याचिका
में कहा है कि ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों को जाने से तत्काल रोका जाए, ताकि परिसर
में मौजूद तत्वों के साथ मुस्लिम पक्ष छेड़छाड़ ना कर सके। यह याचिका महिला वादिनी
राखी सिंह ने जिला जज अजय कुमार विश्वेश की कोर्ट में लगाई है।