गोरखपुर में फ्री फायर गेम खेलते हुए युवती की पहले युवक से दोस्ती हुई फिर वह 30 जुलाई को घर छोड़कर साथी के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने उसके साथी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पीपीगंज थाने में केस दर्ज कराया है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की कॉल आई थी। वह रोते हुए कह रही थी कि मां मुझे बचा लो वरना मुकेश और रंजन कुछ भी गलत कर सकते हैं।
पीपीगंज इलाके की रहने वाली पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को उसकी 20 वर्षीय बेटी कपड़ा वापस करने की बात कहकर बाजार के लिए घर से निकली थी, लेकिन वो लौटी नहीं। खोजबीन करने पर पता चला कि बेटी का ऑनलाइन गेम वाला दोस्त रंजन कुमार उसे भगा ले गया। मां के मुताबिक बेटी इंटर पास करने के बाद घर पर ही साथ रहती थी। वह रोजाना मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेला करती थी। इस दौरान उसकी ऑनलाइन दोस्ती रंजन से हो गई। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी को रंजन से बात करने से मना कर दिया। बेटी रंजन के साथ लापता हो गई। मां ने आगे बताया कि किसी मुकेश के मोबाइल से बेटी का कॉल आया था। वह रोते हुए मुसीबत में होने की बात कह रही थी। उसने यह भी बताया कि वह मुकेश और रंजन के चंगुल में फंस गई है। वह दोनों उसके साथ कुछ भी गलत कर सकते हैं। मां के मुताबिक अब आरोपी रंजन और बेटी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इस संबंध में पीपीगंज थानेदार आशीष सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।