ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से धर्मांतरण के प्रयास लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला भी गाजियाबाद से ही आया है। साहिबाबाद के एक गांव में रहने वाले 24 साल के युवक का आरोप है कि ऑनलाइन गेमिंग और फेसबुक के ज़रिए वो कुछ ऐसे लोगों के सम्पर्क में आ गया जिन्होंने उससे लाखों रुपए हड़प लिए और उससे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव भी बनाया। धर्म न बदलने पर उसके परिवार के अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर डालने की धमकी भी दी जाने लगी। परेशान हाल युवक पुलिस के पास गया लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने कोर्ट की शरण ली तब पुलिस ने मुंबई के वलीद उर्फ मुस्तफा, कबीर उर्फ शाहजहां और मुरैना के राजकुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पहले व्यवसाय करवाने का लालच दिया- पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि उसने एक गेमिंग ऐप डाउनलोड किया था। उसके माध्यम से उसकी मुलाकात वलीद उर्फ मुस्तफा और कबीर उर्फ शाहजहां से हुई वलीद सऊदी अरब में रहता है, दोनों आरोपियों ने पहले उसे डायमंड सेल परचेज़ के व्यवसाय का लालच दिया, उसका आधार कार्ड व अन्य प्रपत्र मांगे, कुछ समय बाद उससे कुछ रुपए भी मांगे। जब उसने देने से इनकार किया तो डरा धमका कर लगातार रुपयों की मांग की जाने लगी। फिर धर्मान्तरण का दबाव बनाने लगे, साथ ही उसके परिवार की फोटो एडिट करके वायरल कर दिए गए, साथ ही परिवार के अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर अपलोड करने की धमकी भी देने लगे। युवक का कहना है कि इन अपराधियों का नेटवर्क बहुत बड़ा है, ये गिरोह कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है। उन लोगों ने युवक को बताया कि उनके नेटवर्क में बड़े अफसर और नेता सभी शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित को बुलाया गया है उसके द्वारा जो साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।