वेस्टइंडीज़ से टेस्ट और वन-डे सीरीज़ जीतने के बाद अब
भारतीय टीम की नज़रें 5 टी-20 मुकाबलों पर रहेंगी। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20
सीरीज़ का पहला मैच आज गुरूवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
इस सीरीज़ में दोनों भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों रोहित और
विराट को आराम दिया गया है। 15 सदस्यीय भारतीय दल में से 4 नए खिलाड़ी पहली बार
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने उतरेंगे। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल,
यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं। इन चारों
खिलाड़ियों में से केवल तिलक वर्मा ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं
किया है। भारत का यह 200वां टी-20 मुकाबला होगा।