प्रयागराज में इंस्टाग्राम पर बदनामी से परेशान कक्षा नौ की एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। ब्लैकमेलिंग का मैसेज मिलने से आहत छात्रा के पिता ने धूमनगंज थाने में शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाले दिव्यांशु, झलवा निवासी शौर्य और मनीष के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल हाईकोर्ट के अधिवक्ता की 15 वर्षीय बेटी झलवा स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। इंस्टाग्राम पर छात्रा ने दो माह पहले अपने जन्मदिन मनाने की तस्वीर पोस्ट की थी। इंस्टाग्राम की दूसरी फर्जी आइडी पर कुछ दिन पहले छात्रा की उस फोटो को एडिट करके अश्लील बना के अपलोड कर दिया गया। इसके साथ ही छात्रा को भी अश्लील फोटो और मैसेज भेजे गए। मैसेज भेजने वाले ने धमकाया कि अगर बात नहीं करेगी तो क्लासमेट को अश्लील फोटो भेज देगा। इससे छात्रा परेशान हो गई और स्कूल जाना बंद कर दिया और इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक करने पर सिरफिरे ने वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा। इस बारे में अधिवक्ता पिता को पता चला तो उन्होंने छानबीन करने के बाद पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सिरफिरे युवक ने मोबाइल नंबर से आईडी बनाई। उसके बाद आरोपी ब्लैकमेल करके पैसे कमाना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।