उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के किराये में वृद्धि की गई है। 6 महीने में दो बार किराये में बढ़ोत्तरी की गई है। नगर परिवार निदेशालय द्वारा शहरी क्षेत्र में चलाई जाने वाली बसों का किराया 2 से 5 रुपये बढ़ा दिया गया है। बता दें इससे पहले फरवरी में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों का किराया बढ़ाया गया था। रोडवेज ने बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि की थी। किराया बढ़ाने का फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लिया था।
आपको बात दें उत्तर प्रदेश के नगर परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाता है। अब इलेक्ट्रिक बसों में AC में सफर करने के लिए यात्रियों को 2 से 5 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ेगा। नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा जनवरी के बाद अगस्त में किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है।
बता दें अब इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा के लिए न्यूनतम 12 रुपये और अधिकतम 55 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। लोकल बसों में किराया एक किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा दिया गया है, जिसमें GST और एक्सीडेंट फंड को दूरी के अनुसार बढ़ाया गया। इसमें GST 50 पैसे और अधिकतम ढाई रुपये वसूले जाएंगे।