माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बेनामी संपत्तियों
को बेचने के मामले में पुलिस की तरफ से जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। पुलिस अशरफ
की पत्नी रूबी उर्फ जैनब पर भी इनाम घोषित कर सकती है।
बता दें कि लखनऊ के होटल हयात में अतीक के भाई अशरफ की
पत्नी जैनब और वकील विजय मिश्रा के बीच बेनामी संपत्ति को लेकर डील हो रही थी, तभी
पुलिस वहां पहुंच गई और उसने विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है
कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही जैनब वहां से फरार हो गई थी। केवल विजय मिश्रा ही
होटल में मिला था, जिसको बेनामी संपत्ति के कागजातों के साथ पुलिस ने पकड़ा था।
जानकारी के मुताबिक विजय मिश्रा ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उसने बेनामी
संपत्ति का सौदा करने के लिए लखनऊ में जैनब और उसके भाई सद्दाम को बुलाया था। जांच
में ये भी बात सामने आई है कि लखनऊ जेल में विजय मिश्रा ने उमर से भी मुलाकात की
थी। उमर और असद को अतीक की बेनामी संपत्ति की जानकारी है। फिलहाल पुलिस लखनऊ जेल
में उमर से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही जैनब की भी तलाश की जा रही
है।