उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में देर रात बवाल हुआ। यहाँ कैम्पस में छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसके बाद बाद बवाल मच गया। आपसी मतभेद में एक छात्र की पिटाई के बाद मामला भड़का गया। खबर है कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में देर रात देर रात राजा राममोहन राय और बिरला सी हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना की सूचना मिलने पर लंका पुलिस घटनास्थल मौके पर पहुंची। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने दोनों तरफ के छात्रों से बातचीत की। इसके बाद छात्र अपने-अपने हॉस्टल में चले गए। लेकिन पुलिस के जाते ही उग्र छात्र गमछे से चेहरा बांधकर दोबारा बाहर निकले और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि बीएचयू के राजा राममोहन राय हॉस्टल का एक छात्र बुधवार रात में लंका से लौट रहा था। वहीं पुराने विवाद में बिरला सी हॉस्टल के कुछ छात्रों ने उसे मार पीट कर घायल कर दिया। घायल छात्र राजा राममोहन राय हॉस्टल पहुंचा। अपने साथियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद समूह में छात्र बिरला सी हॉस्टल पहुंचे। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। लंका थाने को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।