उत्तर प्रदेश में अवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही 58 जिलों में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर खुलेंगे। इन केंद्रों को स्थापित करने के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की है। अभी 11 नगर निगमों में ऐसे सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से अब तक दो लाख से अधिक कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि नागरिकों पर कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सरकार,, सरकारी और निजी एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर और डॉग्स केयर सेंटर की स्थापना को प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत पहले चरण में सभी 17 नगर निगमों में केंद्रों को खोलने का काम शुरू हो चुका है। जबकि दूसरे चरण में प्रदेश के 58 जिलों में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर खोलने की तैयारी है। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को स्थापित करने के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की है। अभी 11 नगर निगमों में ऐसे सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से अब तक दो लाख से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है।