बाराबंकी- हैदरगढ़ के गोसूपुर गांव के गफ्फार ने बहू अख्तरुन्निसा को पीटने के बाद बांके से हमला कर दिया। घायल अख्तरुन्निसा को लखनऊ में के.जी.एम.यू. के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अख्तरुन्निसा की मां रमज़ान बानो की शिकायत पर गफ्फार को गिरफ्तार कर लिया गया है, हमले में प्रयुक्त बांका भी बरामद कर लिया गया। रमज़ान बानो ने बताया कि अख्तरुन्निसा का निकाह 5 साल पहले गोसूपुर निवासी गफ्फार के बेटे गुफरान से हुआ था। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति और ससुर के साथ सास मजीदन जेठ मेराज और पूरा परिवार उसे तंग करते थे। आरोप ये भी है कि गुफरान शादी के बाद ही सऊदी अरब चला गया था और अब उसने दूसरा निकाह भी कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।