टेस्ट और वन-डे सीरीज़ में जोरदार जीत दर्ज करने के बाद 5 मैचों की
टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना
पड़ा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान
वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में एक समय भारत को
जीत के लिए दो ओवरों में 21 रन बनाने थे लेकिन वो सिर्फ 14
रन ही बना सकी। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 4 रन से शानदार जीत दर्ज
की। जेसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज से मिले 150 रन के लक्ष्य का पीछा
करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 3 रन और
ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और
तिलक वर्मा ने 39 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 21 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हुए। इसके अगले ही ओवर में तिलक वर्मा भी 39
रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या 19, संजू सैमसन 12 और अक्षर पटेल ने 12 रन बनाए। आखिर में अर्शदीप सिंह ने कोशिश की और 12 रन
बनाकर टीम को आगे ले गए लेकिन टीम को जरूरी लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। इस तरह
भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर
सिर्फ 145 रन ही बना सकी। भारत के लिए युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप
सिंह ने दो-दो विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता हासिल
हुई।
वेस्टइंडीज
के लिए जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि
अकील हुसैन के खाते में एक विकेट आया। वहीं दो बल्लेबाज रन आउट हुए। वेस्टइंडीज के
लिए सबसे ज्यादा 48 रन कप्तान रोवमन पॉवेल ने बनाए। वहीं,
निकोलस पूरन ने 41 रन की पारी खेली, जबकि
सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 28 रन का योगदान दिया।