उत्तर प्रदेश में एक किसान ने आज हज़ारों लोगों की जान सतर्कता के चलते बचा ली। खबर है कि गंगा गोमती ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। प्रयागराज से लखनऊ जाते समय लाल गोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे लाइन टूटी थी। तभी लाल गोपालगंज के भोला का पूरा के रहने वाले बब्बू किसान ने लाल गमछे दिखाकर ट्रेन को रोक ली। इन्होंने पटरी टूटी देखी तो तुरंत एक्शन लिया। बब्बू के गमछा लहराने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद रेलवे लाइन दुरुस्त कराई गई और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। मामला सुबह लगभग 7 बजे का बताया जा रहा है। बात दें गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज के प्रयाग संगम घाट से लखनऊ के लिए जाती है।