राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने
चार पैकेट हेरोइन बरामद की। श्रीगंगानगर से लगे बॉर्डर पर स्थित श्रीकरणपुर से ये
बरामदगी हुई है।
बीएसएफ
सूत्रों के अनुसार सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गुरुवार की रात में
पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने तत्काल
पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर इलाके की सघन जांच की, तो पीली टेप से लिपटे 3 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। शुक्रवार सुबह जब इलाके की विस्तृत तलाशी ली
गई तो हेरोइन का एक और पैकेट मिला। इस ऑपरेशन के तहत बरामद हुए कुल चार पैकेट हेरोइन
की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 53 करोड़ रुपये आंकी
गई है। बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया जायेगा।