उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ ओयो होटल पहुंचा था। होटल रूम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवक ने रूम में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सेक्टर 27 के अट्टा स्थित ओयो होटल में छलेरा निवासी विक्रांत चौहान ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विक्रांत चौहान एक महिला मित्र के साथ ओयो होटल पहुंचे थे। महिला के चिल्लाने पर होटल का स्टाफ पहुंचा तो देखा कि विक्रांत का शव पंखे से लटक रहा था। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। विक्रांत की महिला मित्र ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच मामूली लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद वो वॉशरूम चली गई। तभी युवक ने उसके दुपट्टे के सहारे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि जांच में मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।