लखनऊ में सस्ते टमाटर पाने के लिए मोबाइल वैन काउंटर पर अधिक भीड़ होने की वजह से छीना-झपटी मच गई। पुलिस मौके पर उपलब्ध नहीं थी, इसलिए लोगों में बहसबाजी और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
इंदिरा नगर में एक मोबाइल वैन सुबह टमाटर बेचने के लिए आई। भीड़ अधिक होने की वजह से आपस में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इससे एक व्यक्ति के पैर में चोट लग गई, तो दूसरे व्यक्ति का मोबाइल टूट गया। टमाटर दर सस्ते होने की वजह से लोगों के अंदर इस बात का डर था कि कहीं उनका नंबर आने से पहले टमाटर खत्म ना हो जाए।पॉलिटेक्निक चौराहे के पास लगी टमाटर वैन पर एक परिवार के कई-कई लोग लाइनों में खड़े दिखे। इन दिनों बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार शहर के अलग-अलग इलाकों में वैन लगाकर 70 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री करवा रही है।