आज ही के दिन 3 साल पहले श्री राम जन्म भूमि पर पूजन कार्यक्रम हुआ था और 3 साल बाद 5 अगस्त की पूर्व संध्या पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख का ऐलान कर दिया है। वर्ष 2024 की शुरुवात के महीने में ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इसके लिए 21, 22 और 23 जनवरी का दिन नियत किया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, ‘हम इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करेंगे,।इसमें प्रमुख साधु और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
25 हजार से अधिक धार्मिक विभूतियों को आमंत्रित करने की योजना
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सनातन संस्कृति की विविध धाराओं से जुड़े 25 हजार से अधिक धार्मिक विभूतियों को आमंत्रित करने की योजना है। ट्रस्ट द्वारा ऐसे संतों की एक सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही उन्हें ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के हस्ताक्षर के साथ एक निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।
75 हजार से एक लाख भक्तों को भोजन
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना भी बना रहा है। चंपत राय ने मीडिया को जानकारी di कि जनवरी में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से एक महीने तक रोजाना 75 हजार से एक लाख भक्तों को भोजन कराया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच अगस्त 2020 में राम मंदिर का ‘भूमि पूजन’ भी किया था।