झांसी के थाना नवाबाद के नारायण बाग पिछोर मोहल्ले में बेटे ने अपनी मां और पिता की रात में सोते समय लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह दोनों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि युवक की ज्यादा पबजी खेलने के कारण मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही है।
नारायण बाग पिछोर के रहने वाले अंकित ने शुक्रवार की रात को अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद और मां विमला देवी की लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। शनिवार सुबह पति-पत्नी दोनों के शव बिस्तर पर पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजेश राय और नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने मौके से खून से सने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। सीओ ने बताया कि युवक की ज्यादा पबजी खेलने के कारण मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अभी हत्या की वजह मालूम नहीं चली है। इसकी जांच की जा रही है।