गोरखपुर के कैंपियरगंज में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दस बाइकें, दो चेचिस, एक इंजन, दो चाबी, तीन साइलेंसर और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
आरोपियों की पहचान महराजगंज के पनियरा के लक्ष्मीपुर मजुरी निवासी अनुज उर्फ प्रिंस, महराजगंज कोतवाली पिपरदेउरा निवासी अमर उर्फ मनि बाबू, कैंपियरगंज भैरोबारी निवासी सोनू उर्फ दुर्गेश, पनियरा निवासी श्रवण कुमार और भौराबारी निवासी दुर्गा जायसवाल के रूप में हुई है।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पुलिकर्मी भौराबारी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान सोनू और अमर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे बाइक चोरी कर गैराज में छिपा देते थे और फिर वहीं से बेचा करते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने महराजगंज के तीन गैराज पर छापा मारकर चोरी की बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने सभी पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।