कानपुर में स्कूल की छात्राओं की एडिटेड अश्लील फोटो को वायरल करने का मामला सामने आया है। दरअसल फोटो वायरल करने वाला छात्र 18 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलाता था। इन आईडी का इस्तेमाल वह छात्राओं और टीचर्स की फोटो को चुराकर वायरल करने के लिए करता था। इस मामले में गुजैनी थाने में दर्ज केस किया गया है और बर्रा पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि छात्र अपने एक अन्य साथी को छात्राओं की फोटो भेजता था। उससे एडिट की हुई अश्लील फोटो वापस मिलने के बाद उन्हें वायरल करता था। पुलिस को जांच के दौरान एक वॉयस रिकॉर्डिंग भी मिली है। इसमें आरोपी,, साथी को मैसेज कर फोटो जल्द एडिट कर वापस भेजने के लिए कहता है।
इस रिकॉर्डिंग को पुलिस ने अहम सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया है। इस केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।