उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार शाम युवा BJP नेता की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना मुरादाबाद-दिल्ली मार्ग पर पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी के अंदर घटित हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा जबतक कुछ समझ पाते बाइक सवार तीन बदमाशों ने BJP नेता अनुज चौधरी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में अनुज चौधरी को उनके परिजन और पड़ोसी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंत्रियों के करीबी थे किसान नेता अनुज
बता दें अनुज चौधरी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा से जुड़े थे। अनुज की राजनैतिक समझ के कारण वे कद्दवार नेताओं और मंत्रियों के करीबी थे। घटना कि सूचना मिल के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। अनुज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों तक पहुँचने में जुट गई है। बात दें अनुज चौधरी संभल जनपद के असमोली थाना इलाक़े के ग्राम एचोडा कांभो के मूल निवासी थे और BJP किसान मोर्चे से जुड़े थे।
परिजनों ने कहा चुनावी रंजिश में हुई हत्या
इस प्रकरण में परिजनों ने चुनावी रंजिश को वजह बताते हुए असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति और उसके बेटे सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी मिल रही है कि किसान नेता अनुज चौधरी ने 2021 में संभल के असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के लिएं चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अनुज चुनाव जीत नहीं पाए। असमोली की ब्लॉक प्रमुख बनी महिला के बेटे अनिकेत से अनुज चौधरी की चुनाव के बाद काफी गर्मा गर्मी हो गई थी। अनुज चौधरी मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने का ऐलान कर चुके थे, इसके बाद से ही दोनों में और ज्यादा तनातनी चल रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।