समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी
में आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाने पर यूपी बीजेपी की कोर कमेटी ने अपनी मुहर
लगा दी है। हालांकि अभी इस मामले में अंतिम फैसला आलाकमान को करना है। गुरूवार की
शाम को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में दारा सिंह चौहान के नाम को आलाकमान के पास
भेजने पर मुहर लगा दी गई है। दरअसल घोसी में 5 सितंबर को उपचुनाव होना है।
ऐसा माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के
पहले विस्तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं। इसी
मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर भी बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। 2022
के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान एसपी में शामिल हो गए थे और घोसी
से विधायक बने थे। अभी हाल ही में वह फिर से बीजेपी में आए हैं।
बता दें कि दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के
कद्दावर नेताओं में से एक हैं। दारा सिंह ने अपना राजनीतिक सफर बीएसपी से शुरू
किया था। वह 1996 और 2000 में राज्यसभा सदस्य थे। उन्होंने 2009 में बीएसपी के
टिकट से घोसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था। वह यह चुनाव जीत गए थे। इसके बाद 2015 में
वह बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने बीजेपी की तरफ से 2017 का विधानसभा चुनाव
लड़ा था। इसके बाद वह 2022 में बीजेपी से एसपी में चले गए थे।