यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने अखिलेश यादव
पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच में खाने के आदि हैं वे लोग गरीबों, दलितों और किसानों की
पीड़ा को क्या समझेंगे। सीएम योगी ने शिवपाल यादव की बात करते हुए कहा कि उनके साथ
अन्याय हुआ है। शिवपाल जी तो अनुभवी
नेता हैं, आपके साथ अन्याय हुआ है,
हम जानते हैं। सीएम योगी ने कहा कि आपके साथ वो लोग कभी न्याय नहीं करेंगे। आपके
साथ हमारी सहानुभूति है।
सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और सूखे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा
कि सदस्यों ने बाढ़ सूखा पर बहुमूल्य सुझाव दिए। उत्तर प्रदेश में अमूमन 15 जून तक मॉनसून आ
जाता था, लेकिन इस वर्ष बारिश,, मॉनसून के अनुकूल बहुत संतोषजनक नहीं है।सामान्य से कम बारिश हुई और प्रदेश के बड़े हिस्सो में सूखा है। उन्होंने
कहा किउत्तर प्रदेश में दस
करोड़ आपके लिए वोट बैंक हो सकता है, लेकिन हमारे लिए परिवार है। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात की जाए तो अस्पतालों में
व्यवस्था सुधरी है, इसीलिए लोग आ रहे हैं,उन्हें विश्वास है।